हमारे बारें में

स्थापना

राजस्थान तीरगर युवा फोर्स की स्थापना 29 जनवरी 2017 को तीरगर समाज धर्मशाला सुंधामाता में श्री प्रवीनकुमार धानसा , श्री महेन्द्रकुमार शुम्बडीया, श्री चम्पतलाल विठुडा, श्री रामचन्द जसोल, श्री श्रवणकुमार परमार व श्री प्रकाशचंद्र परमार मेडा जागीर , श्री शंकरलाल तखतगढ , श्री नारायणलाल जसवन्तपुरा व 20 अन्य साथियों ने मिलकर की थी । जिसमें संरक्षक – श्री वीराराम / खेताजी राठौड, अध्यक्ष – श्री प्रवीणकुमार / रूपाराम राठौड धानसा, उपाध्यक्ष – श्री महेन्द्रकुमार / फुसारामजी सोलंकी धुम्बडिया, सचिव – श्री चम्पतलाल / वरदारामजी डाबी बिठुडा पिरान, महासचिव – श्री तेजाराम / राजारामजी परमार जीरावल, कोषाध्यक्ष – श्री रामचन्द्र / कालुरामजी चौहान जसोल, सहकोषाध्यक्ष – श्री दिलीपकुमार / छगनारामजी सोलंकी मालवाडा, प्रचारक – श्री मांगीलाल / कानारामजी राठौड नौवी, संयोजक – श्री सुरेशकुमार / रूपारामजी राठौड, सहप्रवक्ता – श्री शंकरलाल / वगताजी राठौड तखतगढ को मनोनीत किया गया । संस्था के कार्यकर्ताओं व भामाशाहों के सहयोग से प्रथम व द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन क्रमश: 19 नवम्बर 2017 सुमेरपुर व 18 नवम्बर 2018 जसोल में आयोजित किये गये ।

पुर्नगठन

समाज के युवाओं ने सर्वसम्मति से बैठक 28 दिसम्बर 2018 को तीरगर समाज धर्मशाला, सुंधामाता में भारतीय संविधान के प्रावधान के तहत् संस्था का नाम राजस्थान तीरगर युवा फोर्स से बदलकर ” तीरगर युवा फोर्स समिति ” सुंधामाता रखा गया। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष – श्री नवाराम तीरगर मारोल, उपाध्यक्ष – श्री मेवाराम राठौड मेडा जागीर, सचिव / मंत्री – श्री इन्द्रकुमार रतनपुरा, कोषाध्यक्ष – श्री बसन्तकुमार गोयली एवं अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। इस कार्यकारिणी के नेतत्व में संस्था को संवैधानिक मान्यता हेतु राजस्थान रजिस्ट्रिीकरन अधिनियम 1958 के अन्तर्गत रजिस्ट्रार कार्यालय जालोर से पंजीकरण 6 फरवरी 2019 को करवाया गया। तीरगर युवा फोर्स समिति, सुंधामाता के नाम से पेन कार्ड बनवाकर 6 जून 2019 को संस्था के नाम से स्थानीय बैंक राज.मरूधरा ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाया गया। संस्था के नेतत्व में तीरगर समाज ( तीन पट्टी ) की प्रथम जनगनणा करवाई गयी। वर्तमान में 200 से अधिक पंजीकृत सदस्य है। संस्था के प्रमुख कार्य – तीरगर समाज में जागृति लाना, शिक्षा के स्तर को बढ़ाना, महिला सशक्तिकरण ( सशक्तिकरण ) सामाजिक एकता बनाए रखना। संस्था कि कार्य क्षेत्र राजस्थान राज्य के चार जिले सिरोही, बाडमेर, जालोर, पाली है। पंजीकृत कार्यालय – तीरगर समाज धर्मशाला – सुधामाता ( जालोर )

गतिविधियां

प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 2017

राज्य स्तरीय प्रथम तीरगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2017.

द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2018

राज्य स्तरीय द्वितीय तीरगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2018.

तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2019

राज्य स्तरीय तृतीय तीरगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2019.

तस्वीरें